वाराणसी, दिसम्बर 24 -- कोलकाता से वाराणसी एयरपोर्ट पर आया था इंडिगो का विमान वापसी में चालक दल ने किया मना किया, यात्रियों का हंगामा विभिन्न होटल में ठहराए गए थे यात्री, बुधवार को भेजे गए सभी बाबतपुर (वाराणसी) संवाद। इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट ने ड्यूटी अवधि खत्म होने का हवाला देकर कोलकाता का विमान वापस ले जाने से इनकार कर दिया। इसकी जानकारी होने पर एयरपोर्ट पर 179 यात्रियों ने हंगामा कर दिया। एयरलाइंस की ओर उन्हें शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया गया था। वैकल्पिक व्यवस्था होने पर सभी को बुधवार को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे इंडिगो का विमान कोलकाता से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इसी विमान को शाम 7.25 बजे वापस जाना था। यात्री एयरलाइंस काउंटर से बोर्डिंग पास लेकर एसएच होल्ड एरिया में विमान का इंतजार कर रहे थे लेकिन...