संभल, सितम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले होमगार्ड की बुधवार को ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। होमगार्ड की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुसावली गांव के रहने वाले रघुवीर सिंह (40) होमगार्ड पद पर कार्यरत थे। बुधवार को उनकी ड्यूटी एसबीआई बैंक शाखा जुनावई में लगाई गई थी। दोपहर के समय अचानक उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद साथी और पुलिस कर्मियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दियाRs.। लेकिन चंदौसी जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रघुवीर सिंह अपनी पत्नी गुड़िया, बेटी आरती और बेटे आदेश कुमार को पी...