सासाराम, जनवरी 25 -- करगहर। अंचल कार्यालय में पदस्थापित होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे शनिवार की देर रात सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि नटवार थाना के खरवत निवासी होमगार्ड जवान सुदर्शन पांडेय रात्रि ड्यूटी में थे। इस बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। सीओ अजीत कुमार ने बताया कि 22 दिनों पूर्व 55 वर्षीय होमगार्ड जवान ने योगदान दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही वाहिनी में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...