लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- गोला गोकर्णनाथ। चीनी मिल में कर्मचारियों को ड्यूटी न देने पर नाराज श्रमिक कल्याण संघ ने धरना प्रदर्शन कर यूनिट हेड का घराव किया। गुरुवार को कर्मचारी मिल गेट पर एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। फिर यूनिट हेड का घेराव कर कर्मचारियों को ड्यूटी दिए जाने की मांग की। श्रमिक कल्याण संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह, संगठन मंत्री दीनानाथ यादव, उपाध्यक्ष राजेश वालिया, सुरेश ठाकुर, सत्यवीर सिंह, वीरेश अवस्थी आदि मौजूद रहे। बैठक में समझौता हुआ कि तीन दिन बाद सब ठीक कर कर्मचारियों को दो-दो महीने की ड्यूटी देने के सम्बन्ध उच्च अधिकारियों से वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा। धरना तीन दिन के लिए स्थगित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...