बगहा, सितम्बर 1 -- नगर निगम के डोलबाग हजारी मोहल्ले के लोगों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नगर निगम में शामिल हुए तीन वर्ष हो गए, लेकिन यहां के लोगों को एक भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है। महेश राम, जितेंद्र कुमार राम, राहुल पासवान, भूपेंद्र कुमार, नितेश कुमार, दीपक कुमार ने बताया कि यह मोहल्ला विकास के मामले में नगर निगम का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है। गली नंबर 9 में आज तक पीसीसी का निर्माण नहीं हुआ है। नाली नहीं होने के कारण सड़क पर घरों का पानी गिरता है। एक भी गली में स्ट्रीट लाइट नहीं है। संध्या होते ही पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब जाता है। आधा दर्जन से ज्यादा कच्ची सडकें नाली में तब्दील हो गई है। यहां सालों भर सड़क पर नालियों का पानी जमा रहता है। कच्ची नाली होने के कारण घरों से निकलने वाली पानी सड़कों पर जमा होती है। बरसात के दिनों...