बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- डीलरों ने बैठक कर लगाया कम वजन देने का आरोप चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को चंडी, नगरनौसा व थरथरी प्रखंड के पीडीएस डीलरों ने बैठक की। उन्होंने आरोप लगाया कि डोर स्टेप डिलीवरी से उन्हें तौल कर अनाज नहीं मिलता है। क्विंटल में पांच से आठ किलो अनाज कम रहता है। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। जिलाध्यक्ष अंबिका यादव ने कहा कि डीलरों को एवरेज के आधार पर अनाज लेने को मजबूर किया जाता है। जांच में अधिकारी पहुंचते हैं तो कम अनाज देखकर शोकॉज का पत्र थमा देते हैं। आवंटन कम मिलने से वितरण में परेशानी होती है। अगले माह का अनाज उठाकर पिछले महीने का वितरण करना पड़ता है। जिले में नौ महीनों से डीलरों का करोड़ों रुपया कमीशन का बकाया है। डीलर भूखे मरने की कगार पर पहुंच गये। उन्हें न तो बो...