महाराजगंज, दिसम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति / जिला गंगा समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सीडीओ/नोडल अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह व संयोजक/सचिव प्रभागीय वनाधिकारी सोहागीबरवा वन्य जीव प्रभाग निरंजन सुर्वे राजेंद्र की उपस्थिति में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि डोर टू डोर शत-प्रतिशत कूड़े का निस्तारण कराएं। बैठक में सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट आदि के निस्तारण पर चर्चा की गई। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के संबंध में जानकारी लेते हुए जुर्माना लगाने, पोलीथीन मुक्त बनाए जाने पर जोर देते हुए आमजन को जागरूक करने का निर्देश दिया। डीएम ने एजेंडा के अनुसार ग्रीन चौपाल की नियमित बैठक के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि...