भभुआ, जून 9 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य पंचायतों में स्वच्छ बिहार अभियान से शुरू किया गया है। शुरू में डोर टू डोर कूड़ा उठाव किया जा रहा था। लेकिन, अब कचरे का उठाव नहीं किए जाने से गलियों में गंदगी पसरी है। जबकि इसके लिए कर्मी बहाल हैं। कचरा उठाव करने के लिए ई रिक्शा व अन्य उपकरण की खरीद की गई। लेकिन, अब कचरे का उठाव नहीं किए जाने से पसर रही गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है, जिससे चालक मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करने और सवारी वाहनों से यात्री चढ़ाने-उतारने से जाम लग रहा है। इससे छात्रों और राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाती तो, यह समस्या उत्पन्न नहीं होती। ...