किशनगंज, दिसम्बर 25 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देशा पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम डोरिया, धनतोला में 30 ग्रामीणों के लिए 21 दिवसीय प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 19वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट जगजीत बहादुर जेगवार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों का स्वागत करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु प्रत्येक वर्ष नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत कई जनहितकारी योजनाओं का संचालन करता आ रहा है। उप-कमांडेंट ने बताया कि पिछले वर्ष नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में बच्चों के कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 128 बच्चो...