गिरडीह, अगस्त 17 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के बहुचर्चित शारदीय दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को शिव दुर्गा न्यास मन्दिर प्रांगण में दुर्गापूजा समिति गठन को लेकर आम बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता शिव-दुर्गा न्यास के अध्यक्ष रामबिलास सिंह ने की। संचालन न्यास उपसचिव उदय शंकर अग्रवाल ने किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पूजा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर राय को चुना गया। वहीं क्रमशः दो उपाध्यक्ष सत्यम कुमार सिंहा और मनोहर प्रसाद शर्मा को चुना गया। सचिव मनोज कुमार मोदी और उपसचिव अनिमेष रंजन उर्फ मोनू पाण्डेय को बनाया गया। कोषाध्यक्ष पद का जिम्मा एक बार फिर से देवानंद राय को दिया गया। मेला प्रभारी ओमप्रकाश, अविनाश सिंहा, पवन शर्मा, सुरेश सिंह को बनाया गया, वही संगठन मंत्री सुनील राय, मनोज विश्वकर्मा, फिल्टर सिंह, महेश राय और वासुदे...