रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा थाना में एक अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मी न सिर्फ उलझ गए, बल्कि उनके साथ दुर्व्वहार भी किया। अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। अधिवक्ता ने शिकायत में कहा है कि वह सोमवार की सुबह एक केस का अपडेट लेने के लिए डोरंडा थाना गए थे। एसआई आजाद अंसारी से जब वह केस की जानकारी मांगी तो वह उनसे उलझ गया। अधिवक्ता ने अपनी पहचान भी उन्हें बताया। इसके बावजूद गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की भी कर दी। उन्हें थाने से भगा दिया। इसके बाद वह एसएसपी के पास पहुंचे और लिखित शिकायत कर कार्रवाई का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...