रांची, दिसम्बर 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के सात विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिला। सभी का चयन वेब प्लस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया। इस ड्राइव में बीसीए, बीएससी आईटी और बीबीए के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चयनित विद्यार्थियों को वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग व टेली सेल्स जैसे क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान, संचार कौशल और व्यावहारिक दक्षताओं का मूल्यांकन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि वोकेशनल स्टडीज के तहत प्लेसमेंट विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जरूरी है। इसी उद्देश्य से कॉलेज में उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप कोर्स और प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाता है, ताकि विद्यार्थी रोजगार के लिए पूरी तरह सक्षम ...