पटना, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने जानकारी दी कि टीआरई-4 और टीआरई-5 में इसे अमल में लाया जाएगा। विपक्षी राजद ने इसे तेजस्वी यादव की घोषणा का नकल करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव, रोहणी आचार्या और राज्य सभा सांसद संजय यादव को एक साथ लपेट दिया है। शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल के ऐलान पर एजाज अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया था कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर राज्य के लोगों का पहला हक है। उन्होंने सरकार बनने पर शत प्रतिशत डोमिलाइल नीति लागू करने की बात कही थी। तेजस्वी यादव ने जिन योजनाओं को सामने लाने का का किया उन्हीं का नकल नीतीश सरकार ने किया है। 17 महीने के कार्य...