कोडरमा, सितम्बर 17 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच ढाब थाना क्षेत्र के बंगाखलार में मंगलवार की सुबह एक 15 वर्षीय छात्र साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान बंगाखलार निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे सचिन ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उसके माथे पर गहरी चोट लगी। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...