कोडरमा, जून 7 -- डोमचांच। निज प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत शनिवार को बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज, डोमचांच की ओर से फलदार एवं औषधीय पौधों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष व धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। फलदार और औषधीय पौधों का वितरण कर हम न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बना सकते हैं, बल्कि जनस्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचा सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से अपने क्षेत्र के पर्यावरण सुधार में योगदान देने की अपील...