कोडरमा, दिसम्बर 22 -- डोमचांच। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहराडीह गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब घायल व्यक्ति पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइक सीधे पैदल चल रहे व्यक्ति से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं। घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्राथमिक सहायता दी। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...