कोडरमा, जनवरी 19 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार, 19 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडेय ने की। इसमें जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और सर्वसम्मति से पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम की समय-सारिणी निर्धारित की गई। बैठक में बीडीओ ने सभी संबंधित विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...