कोडरमा, अक्टूबर 22 -- डोमचांच,निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के मसमोहना मैदान में नवयुवक स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डोमचांच और लोकाई की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल में डोमचांच की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को Rs.15,000 और उपविजेता टीम को Rs.11,000 की नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। फाइनल मैच के पहले हाफ में डोमचांच की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में लोकाई की टीम ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया, लेकिन आखिरी मिनट में डोमचां...