कोडरमा, दिसम्बर 15 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि डोमचांच के तेतरियाडीह निवासी समाजसेविका दुलारी देवी का रविवार सुबह निधन हो गया। वे 72 साल की थीं। परिजनों के अनुसार, दुलारी देवी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। शोक व्यक्त करने वालों में महादेव पांडे, जयदेव पांडे, जयप्रकाश पांडेय, बिट्टू बरनवाल, अरुण कुमार पांडे, मनोज पांडेय, दिलीप प्रजापति, चंद्रशंकर सिंह, संजय पांडे, मनोज पांडे, कृष, छोटू सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण शामिल थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने जीवनकाल में सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई और अपने सरल, मिलनसार व सहयोगी स्वभाव के कारण क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई। वे समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती थीं। दुलारी दे...