कोडरमा, दिसम्बर 25 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ में बने पैक्स गोदाम की स्थिति इन दिनों बदहाल है। धान, बीज व खाद के भंडारण तथा किसानों से जुड़ी गतिविधियों के लिए निर्मित यह गोदाम लंबे समय से नगर पंचायत के कब्जे में है, जिससे पैक्स के संचालन में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं। गोदाम के चारों कमरों में नगर पंचायत द्वारा लकड़ी, कुर्सी, डस्टबिन सहित अन्य सामान रख दिया गया है। मजबूरी में पैक्स का संचालन पास के एक अन्य भवन में किया जा रहा है। पैक्स प्रतिनिधि संजीव गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2018 से यह गोदाम नगर पंचायत के अधीन है, जबकि इसे पैक्स के उपयोग में होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि गोदाम किसानों के हित में बनाया गया था, जहां कृषि उपज रखने के साथ-साथ गोष्ठी व प्रशिक्षण भी आयोजित किए जा सकते थे, लेकिन कब्...