धनबाद, जनवरी 6 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई प्रबंधन द्वारा डोमगढ़ क्षेत्र के आवासों में रहने वाले लोगों के खिलाफ बेदखली अभियान के विरोध में डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का बेमियादी धरना सोमवार को 16 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर के के पॉलिटेक्नीक धनबाद के निदेशक रवि चौधरी पहुंचे। उन्होंने धरना पर बैठे आंदोलनकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि डोमगढ़ वासियों की लड़ाई न्यायसंगत है। सरकार बेघरों को प्रधानमंत्री आवास,राज्य सरकार अबुवा आवास दे रहे हैं। किंतु यहां की विडम्बना है कि आवासों में रहने वालों को एफसीआई प्रबंधन बेघर करने के लिए आमादा है। जो सरासर गलत है। राज्य सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। धरना पर बैठने वालों अजय अग्रवाल, सज्जू हुसैन, संजू सिंह, अनिल सिंह, बीरबल दूबे, गोपाल सिंह, राम दरस शाह, विदेशी सिंह, कृष्ण प्रसाद चौरसिया, गणेश पा...