गया, जून 14 -- नगर पंचायत डोभी अन्तर्गत ग्रामीणों की समस्या की निदान के लिए सप्ताह में दो दिन जनता दरबार आयोजीत की जाएगी। नगर पंचायत, डोभी कार्यालय में जनता दरबार सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को साढ़े 12 से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। जहां नगर पंचायत डोभी के जनता से जुड़े विभिन्न समस्याओं को सुना जाएग और निपटारा किया जाएगा। इसकी जानकारी डोभी नपं कार्यपालक पदाधिकारी कनिका राज ने दी है। उन्होंने कहा कि जिन किसी व्यक्ति को नगर पंचायत, डोभी क्षेत्र की समस्या हो वे निर्धारित दिन एवं समय पर जनता दरबार में उपस्थित होकर लिखित रूप से आवेदन दे सकते हैं, उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...