जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर। कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो में सोमवार देर रात हुए भीषण हादसे के बाद पुलिस ने फरार अज्ञात वाहन और उसके चालक को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की है। सोनारी निवासी रोशन कुमार की मौत और उसकी पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि घटना में शामिल वाहन का नंबर और उसकी पहचान हो सके। वाहन के नंबर प्लेट के टुकड़े बरामद मंगलवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया। जांच के दौरान सड़क किनारे से वाहन के नंबर प्लेट जैसा एक टूटा हुआ हिस्सा मिला है, जिसे जब्‍त कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि यही सुराग आरोपी वाहन तक पहुंचने में मदद करेगा। फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने चौराहों पर बढ़ाई निगरानी ...