मॉस्को, अगस्त 7 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द मुलाकात हो सकती है। क्रेमलिन के अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन से युद्ध खत्म करने के लिए रूस को डेडलाइन दे रखी है। यह डेडलाइन आठ अगस्त को पूरी हो रही है। ट्रंप और पुतिन के बीच इस बैठक की जानकारी रूसी राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक अगले हफ्ते होने वाली है। हालांकि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को इस बैठक में शामिल होने की संभावनाओं को दरकिनार कर दिया। जगह हो गई है तयपुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों पक्ष इसे अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं। मीटिंग के लिए जगह को लेकर सहमति बन गई है तथा बाद में इसकी घोषणा की जाएगी। इस स...