संयुक्त राष्ट्र, सितम्बर 24 -- डोनाल्ड ट्रंप किसी की आलोचना करने में जरा भी नहीं हिचकते और कई बार मजाकिया अंदाज में ही तीखे तंज कस जाते हैं। वह मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद नेताओं को जमकर हंसाया। डोनाल्ड ट्रंप ने मंच पर आते ही कहा कि मुझे बिना टेलीप्रॉम्टर के बिना बोलने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं बुरा नहीं मान रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि टेलीप्रॉम्पटर तो काम ही नहीं कर रहे। उनका यह कहना था कि वहां मौजूद नेता देर तक हंसते रहे और ठहाके गूंजने लगे। यह महज एक शुरुआत थी और इसके बाद अपने 56 मिनट के भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे कई मौके दिए। उन्होंने मजाक में कहा कि जो भी इस टेलीप्रॉम्प्टर को चला रहा है वह बड़ी मुसीबत में है। उन्होंने यह भी कहा कि बिना टेलीप्रॉम्प्टर के बोलना उन्हें खुशी देता है ...