वॉशिंगटन, दिसम्बर 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और युद्ध रुकवाने का दावा किया है। अपने सोशल मीडिया, ट्रुथ सोशल पर लिखी पोस्ट में उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर की बात की। ट्रंप ने रविवार को थाइलैंड और कंबोडिया के नेताओं को संघर्ष विराम पर बधाई दी। साथ ही घोषणा की कि दोनों पड़ोसी दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच लड़ाई अस्थायी रूप से रुक जाएगी। ट्रंप ने यह भी लिखा कि अमेरिका अब असली संयुक्त राष्ट्र बन चुका है।ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि थाइलैंड और कंबोडिया के बीच विवादास्पद लड़ाई अस्थायी रूप से बंद हो जाएगी। वे हाल ही में हमारे द्वारा सहमत मूल समझौते के अनुसार शांति से रहने लौटेंगे। मैं दोनों महान नेताओं को इस त्वरित और बहुत ही न्यायसंगत निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए उनकी बुद्धिमत...