नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत समेत कई देशों के साथ अपने संबंधों को टैरिफ लगाकर खराब कर दिया। अब ट्रंप के इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने भी गलत बताया है। उन्होंने कहा कि मैं ट्रंप का समर्थक हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाकर गलत काम किया है, जबकि दूसरे देश भी चीटिंग कर रहे हैं, जैसे चीन। लेकिन उसके साथ ऐसा बर्ताव नहीं हुआ।'' उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जिसमें 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ रूस से तेल आयात करने को लेकर है। एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट ने पाकिस्तान और अमेरिका के हाल के दिनों में करीब आने को लेकर भी निशाना साधा और बताया कि अमेरिका का फायदा पा...