वॉशिंगटन, अगस्त 18 -- डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मीटिंग चल रही है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की तारीफ की। इस तरह देखें तो पिछली मुलाकात की तुलना में इस बार डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज बदला-बदला सा नजर आया। बता दें कि पिछली मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को सरेआम बेइज्जत कर डाला था।सूट की तारीफयूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इस बार ट्रंप से मिलने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे तो उन्होंने सूट पहन रखा था। पिछली बार जेलेंस्की मिलिस्ट्री ड्रेस में ही पहुंच गए थे। व्हाइट हाउस में उन्हें रिसीव करने पहुंचे ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने जेलेंस्की के सूट की तारीफ की। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं पहले ही इसके लिए उनकी तारीफ कर च...