नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं। खबर है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर रखे इनाम को भी दोगुना कर दिया है। इधर, वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका के इस फैसले की आलोचना की है। साथ ही इसे राजनीतिक प्रोपेगैंडा करार दिया है। ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी मादुरो की गिरफ्तारी की कोशिश कर चुके हैं। अमेरिका ने मादुरो पर दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्कर होने के आरोप लगाए हैं। साथ ही वेनेजुएला के नेता ने पर कार्टल्स के साथ काम करने और अमेरिका में कोकेन लाने के भी आरोप लगाए हैं। एटॉर्नी जनरल पैम बोंडी ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में मादुरो न्याय से नहीं बच पाएंगे और उन्हें अपने अपराधों की सजा मिलेगी।' गुरुवार को इनाम राशि का ऐलान किया गया है। साल 2020...