नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- अनुपमा शो में जैसे रुपाली गांगुली अपनी आवाज रखने से पीछे नहीं हटती, वैसे ही रियल लाइफ में वह देश के हर मुद्दे पर अपनी बात जरूर रखती हैं। अब रुपाली ने सोमवार को ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रम्प के ट्रेड एडवाइजर यानी सलाहकार पीटर नवारो के ब्राह्मणों की ओर से मुनाफाखोरी वाले स्टेटमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। रुपाली का कहना है कि ये सब बोलकर आप अपनी गलतियों का रिकॉर्ड नहीं छिपा सकते हैं।क्या बोलीं रुपाली रुपाली ने दरअसल एक्स(ट्विटर) पर ट्वीट किया, कुछ चीजें क्लीयर कर लेते हैं। ब्राह्मण आपकी असफल व्यापार नीतियों या अमेरिका की आर्थिक गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। किसी समुदाय को जातिवादी ताने से टागरेट बनाने से आपकी गलतियों का रिकॉर्ड नहीं छिप सकता। ये पुरानी चालाकी काम नहीं आएगी। भारतीय एकजुट हैं।ट्रंप के लीगल एडवाइजर...