न्यूयॉर्क, जनवरी 22 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में पुनर्निर्माण के कामों के लिए बोर्ड ऑफ पीस के गठन का ऐलान किया है। इसके तहत वह दुनिया के तमाम देशों को साथ ला रहे हैं और उनका कहना है कि इसके जरिए गाजा का विकास होगा। इस बोर्ड में उन्होंने अपने दामाद जेरेड कुशनर, मिडल ईस्ट में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ को रखा है। इसके अलावा खुद को चेयरमैन बनाने का फैसला लिया है। यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप का तो कहना है कि बोर्ड ऑफ पीस आने वाले समय में संयुक्त राष्ट्र संघ की जगह ले लेगा। उनका कहना था कि संयुक्त राष्ट्र काम की संस्था नहीं है और वह दुनिया में चल रहे झगड़ों को रोकने में सफल नहीं रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रस्ताव को लेकर यूरोप के कई देशों को आपत्ति भी रही है। फ्रांस ने तो इस पर खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है ...