नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ वॉर' के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को 'दोस्त' रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात हुई है। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत-रूस साझेदारी, समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान, पीएम मोदी ने पुतिन को इस साल के अंत में भारत आने के लिए न्योता भी दिया। बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रमों से प्रधानमंत्री मोदी को अवगत करवाया। पीएम मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया। नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई। आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में 23वें भारत...