नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- गाजा में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए ट्रंप द्वारा लगाए गए शांति प्रस्ताव पर सहमति बनती नजर आ रही है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को इस प्रस्ताव को लेकर कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ किया जा रहा है यह समझौता 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है। रुबियो के अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस प्रस्ताव को हमास के लिए तो फायदेमंद बताया ही इसके साथ ही उन्होंने इजरायल के लिए भी इसे एक बड़ा समझौता बताया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रुबियो ने कहा कि हमास की तरफ से भी इस ट्रंप के शांति प्रस्ताव और बंधकों की रिहाई पर अपनी सहमति लगभग दे दी है। फिलहाल इस समझौते के बाद बनने वाले माहौल को संभालने के लिए रसद की व्यवस्था और बाकी चीजों को तय करने के लिए बैठकें की जा रही हैं। रूबियो ने कहा, "वे (हमास) सैद्धा...