वॉशिंगटन, जून 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके बेहद करीबी रहे एलन मस्क के बीच रार बढ़ती ही जा रही है। अब इसमें ताजा मोड़ यह आया है कि एलन मस्क ने खुलेआम ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि ट्रंप की जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनाया जाए। बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ट्रंप और मस्क के बीच काफी ज्यादा टकराव देखने को मिल रहा है। यह अपने आप में काफी अप्रत्याशित है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मस्क ट्रंप के बेहद करीबी थे। इसके अलावा ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने सरकार में अहम पद भी संभाला था।असली बम गिराने का वक्तएलन मस्क ने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर काफी कुछ लिखा है। मस्क ने लिखा है कि वक्त आ गया है कि असली बम गिराया जाए। डोनाल्ड ट्रंप का नाम इप्स...