नई दिल्ली, अगस्त 22 -- यूएस फेड रिजर्व (US Federal Reserve) के मुखिया जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने अपने 8वें और आखिरी वार्षिक भाषण में रेट्स में कटौती के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की जाएगी। लेकिन अपने भाषण में जेरोम पॉवेल ने किसी टाइमलाइन की घोषणा नहीं की है। उनका भाषण ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सेंट्रल बैंक की आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप अपने एक भाषण में कह चुके हैं कि फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की है। बता दें, अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय बड़े संकट का सामना कर रही है। ट्रंप प्रशासन के द्वारा टैरिफ में इजाफे की वजह से देश में महंगाई बढ़ने के आसार है। यूएस फेड रिजर्व ने भी इसके संकेत दिए हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप लगातार ब्याज दरों में कटौती की डिमांड कर रहे...