बुलंदशहर, जनवरी 24 -- स्याना संवाददाता। शनिवार को हिंदजन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई सड़क दुर्घटना में शहीद हुए 10 भारतीय सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। समिति कार्यकर्ता अनिल वाल्मीकि ने बताया कि डोडा में हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है, जिसमें देश ने अपने वीर सपूतों को खो दिया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और पूरा देश उनके परिवारों के साथ इस कठिन घड़ी में खड़ा है। इस दौरान ललित त्रिवेदी, अभय त्रिवेदी, मोहित, शकील, यश, वंश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...