अमरोहा, जनवरी 24 -- मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टीम द्वारा बीती 16 अगस्त की रात रहरा थाना क्षेत्र के गांव मटीपुरा से 12 कुंतल 75 किलो डोडा बरामदगी के मामले में पीलीभीत निवासी एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इससे पूर्व पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए डोडा ढोने में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया था। पुलिस के मुताबिक मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने रहरा पुलिस के संग मिलकर बीती 16 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के मटीपुरा गांव के बाहरी छोर पर बने अमरपाल के घेर में दबिश दी थी। मौके से बरेली के हाफिजगंज निवासी यासीन व नासिर को गिरफ्तार करते हुए कुल 12 कुंतल 75 किलो डोडा पकड़ा गया था। आरोपियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई। पुलिस की जांच-पड़ताल में पता लगा कि एक राजनीतिक पार्टी का बूथ अध्यक्ष मटीपुरा गां...