रामगढ़, जुलाई 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अंजुमन बजमे रजा डोकाबेड़ा ने सोमवार को मुहर्रम के उपलक्ष्य में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्धाटन गिद्दी थाना के अवर निरीक्षक कुमार अश्विन ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में शामिल टीम पलानी, भुचंगडीह, चुंबा, चैनगड्डा, बंदा और डोकाबेड़ा की छह टीम ने भाग लिया। टीम में शामिल युवाओं ने प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हुए मुकाबला किया। इसके बाद सभी प्रतियोगी टीम को सांत्वाना पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर एएसआई मोहन कुमार, आयोजक इम्तियाज अंसारी, मो, युनुस, तैयब अंसारी, जब्बार अंसारी, ताज मोहम्मद, मुख्तार अंसारी, सरफुल हक, सद्दाम, तहासीम कमर, कुदुस, सगीर, मेराज, जावेद, मासुक, इमारान, शहबाज, हाजी सेराज, साजीद, तनवीर, शमशुद्दीन, फरीद, असलम, फरहद, जमाल, सैफुल हक, हैदर अली उ...