दुमका, दिसम्बर 19 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत जबरदहा में गुरुवार को डोकरा हस्तशिल्प कौशल उन्नयन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड, रांची द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के जिला समन्वयक दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 20 प्रशिक्षु डोकरा शिल्पी, मास्टर क्राफ्ट्समैन हरेज जादोपटिया, वरिष्ठ हस्तशिल्पी आलिम जादोपटिया सभी अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन प्रदान किया और डोकरा शिल्प के माध्यम से स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में नीलम सूत्रधार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए उद्घाटन सत्र का समापन किया तथा आगामी...