चाईबासा, अगस्त 29 -- चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर जगन्नाथ हेंब्रम बने। इससे पूर्व वह सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़ में थे। उन्होंने डॉ. शिव चरण हांसदा से पदभार ग्रहण किया। डॉ. हेंब्रम का सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही ईचागढ़ तबादला हुआ था। वह पहले सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा कुपोषण उपचार केंद्र के भी प्रभारी थे। डॉ. हेंब्रम ने कहा कि सदर प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को एक बार फिर से चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले विभिन्न प्रकार के मरीजों को हर प्रकार का स्वास्थ्य लाभ मिले,इस पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचे इस पर काम करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...