पटना, दिसम्बर 27 -- रेडक्रॉस भवन मुख्यालय में बिहार प्रदेश रेडक्रॉस की बैठक अध्यक्ष डॉ. बिनय बहादुर सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए छपरा के राज्य प्रतिनिधि डॉ. हरेन्द्र सिंह को बिहार प्रदेश जूनियर रेडक्रॉस के कन्वेनर (प्रभारी) के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश जयसवाल, प्राथमिक उपचार एवं नर्सिंग प्रशिक्षण कन्वेनर सह वरीय कार्यकारणी सदस्य अजीत कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं वरीय अधिवक्ता धनन्जय कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश महासचिव मो. सलाउद्दीन खान ने डॉ. हरेन्द्र सिंह को शुभकामनाएं दी और उत्तरदायित्व पुस्तिका पर हस्ताक्षर कराते हुए आशा जताई कि वे सौंपे गए दायित्वों का कुशलता एवं निष्ठा के साथ ...