हरिद्वार, सितम्बर 5 -- कनखल स्थित डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि ज्वालापुर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रोहिताश्व कुंवर चौहान ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान प्रदान नहीं करते, बल्कि वे छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने का कार्य करते हैं। शिक्षक ही हमें हमारे सपनों को साकार करने योग्य बनाते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन द...