पटना, जनवरी 25 -- जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रहे डॉ. सुनील कुमार सिंह और वरीय नेता डॉ. अनंत कुमार गुप्ता ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ जदयू में घर वापसी की। इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नवागंतुकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई तथा पार्टी में उनका स्वागत किया। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक नीतियों एवं जनहित के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से जनता विशेष रूप से प्रभावित है, जिसके परिणामस्वरूप निरंतर नए साथी पार्टी से जुड़ रहे हैं। मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...