मुंगेर, दिसम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर व मुंगेर में कलाकारों का भले ही कद्र ना हो, लेकिन यहां के युवाएं महानगारों व बॉलीवुड में अपनी कला की अमिट पहचान दिलाने में पीछे नहीं रहते। इसी कड़ी में मुंगेर शहर के बिंदवाड़ा निवासी त्रिलोक सिंह का पुत्र डॉ. सत्यांशु सिंह का कदम बॉलीवुड में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों डॉ. सत्यांशु ने अपनी कला का परचम लहराया और इंडियन टेलीविजन अवार्ड समारोह के दौरान ब्लैक वारंट वेव सीरीज के लिए तीन अवार्ड मिलने से मुंगेरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। डॉ. सत्यांशु सीरीज के लिए बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायलॉग के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। अवार्ड मिलन से बॉलीवुड दुनिया में इसकी चर्चा शुमार होने लगी है। इस बावत अरुण कुमार अरुण ने बताया कि इस तरह के अवार्ड सत्यांशु के लिए पहली...