जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए अधीक्षक के रूप में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. बलराम झा को पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव आनंद कुमार सिन्हा ने अधिसूचना जारी की है। वर्तमान अधीक्षक डॉ. आरके मंधान अगले वर्ष 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वहीं, कॉलेज के नए प्राचार्य ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार होंगे। वह वर्तमान प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा का स्थान लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे। इसके अलावा फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ गजेंद्र सिंह को दुमका स्थित फूलों झानो चिकित्सा महाविद्यालय का प्राचार्य नियुक्त किया गया है। वे वहां के वर्तमान प्राचार्य डॉ. अरुण चौधरी का स्थान लेंगे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इधर, एफएमटी विभाग के...