दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। स्वामी विवेकानन्द शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, वासुदेवपुर के सभागार में रविवार को नगर के प्रबुद्ध वर्गों, शिक्षकों आदि की बैठक हुई। इसमें दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार सरकार के पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. श्याम नारायण कुमर को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया। स्वागत भाषण आरबी जालान कॉलेज के कोषाध्यक्ष व श्री दरभंगा गौशाला सोसाइटी के सचिव डॉ. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने किया। जालान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी ने विषय प्रवेश कराया तथा मंच संचालन किया। अध्यक्षता करते हुए डॉ. श्याम नारायण कुमर ने कहा कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अगर मुझे सेवा का मौका दिया गया तो मैं वायदे में विश्वास नहीं करता बल्कि मेरे कार्यकाल में किए गए कार्यों व इरादे को देखने से सब कुछ पता चल जाएगा। अगर आप एक...