दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर प्रदेश सह संयोजक, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बिहार, डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने मंदिरों व महादलित मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद सदर अस्पताल प्रांगण में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद राजकीय नेत्रहीन छात्रावास, मिर्जापुर में बच्चों के साथ पीएम के नाम का केक काटा और अल्पाहार साझा किया। भठियारी सराय के महादलित मोहल्ले में 1000 महादलित लोगों के साथ उन्होंने सामूहिक रूप से भोजन किया। डॉ. शुक्ला ने 75 फलदार पौधों का वितरण भी किया। रात में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच भोजन वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...