लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ। केजीएमयू में ओरल पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. शालिनी गुप्ता को इंडो-पैस्फिक एकेडमी ऑफ फॉरेंसिक ऑडोन्टोलॉजी की मानद उपाधि से नवाजा गया है। यह फैलोशिप उन्हें फॉरेंसिक ऑडोन्टोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, शैक्षिक उपलब्धियों और राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर शेध व प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया है। वो लगातार डॉक्टर व आमजनों को जागरूक भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बाली में फॉरेंसिक फेस्टिवल के तहत कान्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। उसमें शामिल होने का मौका मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...