भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर। नाथनगर के मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया की शिक्षिका डॉ. शालिनी कुमारी को सोमवार को क्षेत्रीय उपनिदेशक (आरडीडीई) अहसन ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी है। दरअसल, डॉ. शालिनी को बेहतर कार्यों के लिए शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्थानीय स्तर पर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए अधिकारी ने सम्मानित किया। इस मौके पर डीपीओ बबीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...