अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भूविज्ञान विभाग के पूर्व छात्र और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च में वैज्ञानिक 'एफ' के पद पर कार्यरत डॉ. वलीउर रहमान को राष्ट्रीय विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए चुना गया। जिसपर एएमयू कुलपति ने बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कुलपति प्रो. नइमा खातून ने इस सम्मान को निरंतर उत्कृष्ट शोध कार्य का परिणाम बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में मजबूत शोध वातावरण का निर्माण युवाओं को प्रेरित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। भूविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को में विज्ञान संकाय के डीन प्रो. सरताज तबस्सुम ने डॉ. रहमान को बधाई दी और कहा कि इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा और सुदृढ़ हुई है। विभागाध्यक्ष प्रो. राशिद...